चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के छितो गांव के समीप बृहस्पतिवार को ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना स्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची जीआरपी पुलिस ने तत्काल युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बाबते है कि बिहार प्रान्त के बैसाली जिला जहागरीपुर गांव निवासी विजय पासवान 35 वर्ष ट्रेन से अपने घर जा रहा था। जैसे ही ट्रेन छितो गांव के समीप पहुची की विजय किन्ही कारणों से रेलवे ट्रैक पर गिर गया। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटी आस पास की भीड़ ने युवक का शिनाख्त करने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नही मिली उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने युवक का जांच पड़ताल किया। जिसकी पहचान जहाँगीरपुर गांव निवासी विजय के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।