चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के ताराजीवन पुर गांव के समीप डम्फर की चपेट के आने से बाइक सवार पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने दोनों शवों को कब्ज़े में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि बसंत पुर गांव निवासी सुनील यादव 50 वर्ष अपने पुत्र बृजेश यादव के साथ बाइक से बेटे के ससुराल गए थे। वहा से वापस लौटते समय जैसे ही दोनों तराजीवनपुर रिंग रोड अंडरपास के समीप पहुचे की पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार डम्फर ने उसके बाइक में टक्कर मार दी। घटना में दोनों की मौक़े पर ही मौत हो गई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल दोनों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत अलीनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौत हो गई है शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। विधिक कार्यवाई प्रचलित है।