चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव के समीप सोमवार को डंपर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही डंपर चालक मय वाहन मौके से फरार हो गया। घटनास्थल जुटे आस पास के ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। और अग्रिम कार्यवाई में जुट गई।
बताते हैं कि चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी दुलारे पासवान 52 वर्ष रेलवे में ठेकेदारी पर मजदूरी करते थे। बिगत दिनों की भांति सुबह ही साइकिल से मजदूरी करने जा रहे थे। जैसे ही सरेसर गांव के समीप पहुंचे की पीछे से डंपर ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दिया। घटना के दुलारे पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं डम्फर चालक मय वाहन मौक़े से फरार हो गया। घटना के बाद मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी श्यामपति देवी पुत्र अरविंद, रणजीत व राहुल साहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।