बबुरी। थाना क्षेत्र के भट्पुरवा गांव के समीप तेज़ रफ़्तार दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल तीनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
बताते हैं कि भदौलिया गांव निवासी गुप्तेश्वर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। उसी समय भट्पुरवा गांव के पास सामने से आ रहे। दूसरे बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर कर बुरी तरह घायल हो गए। इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पर बबुरी थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश मिश्रा पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। तथा उन्होंने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल चंदौली के लिए भेज दिया। इलाज के दौरान गुप्तेश्वर की मौत हो गई। वहीं दो बाइक सवार युवको की हालत चिंताजनक बनी हुई है।