चकिया। नगर के वार्ड नंबर 4 कबीर नगर में स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय के पीछे सरस्वती शिशु मंदिर के खंडहर पड़े मकान में गुरुवार की सायं 7: 00बजे के आसपास 14 वर्षीय बालक ऋषि का शव मिलने से सनसनी फैल गई जो विगत मंगलवार की रात से घर से लापता था सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल अर्जुन सिंह ने शव को कब्जे में ले लिया। मिर्जापुर जनपद के अदलहाट थाना अंतर्गत बिकसी गांव निवासी रोशन का पुत्र ऋषि चकिया के वार्ड नंबर 4 में बने कांशीराम आवास में पिछले 6 वर्षों से अपने मामा सूरज और मनीष के साथ रहता था। ऋषि अपने दोनों मामा के साथ मजदूरी करता था। बीते मंगलवार की रात से वह घर से लापता था। रोशन और मनीष उसकी खोजबीन आसपास के अलावा अपने रिश्तेदारी में किए थे जहां उसका पता नहीं चला था। गुरुवार के सायं 7 बजे पुलिस को सूचना मिली कि जिला संयुक्त चिकित्सालय के पिछले हिस्से में सरस्वती शिशु मंदिर के पुराने भवन के खंडहर में ऋषि का शव संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा है। सूचना मिलते ही नवागत थाना प्रभारी अर्जुन सिंह तत्काल मौके पर पहुंच गए, जहां से शव को कब्जे में ले लिया और उसे अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया। बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही बिकसी गांव से रोशन और उनकी पत्नी गौतमी रोते बिलखते जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंच गए। कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि खंडहर के अंदर शव केआस पास इंजेक्शन और सिगरेट गिरे पड़े मिले हैं उन्होंने बताया कि घटना की सही सूचना पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।