सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के बथावर मुख्य मार्ग पर गुरुवार की देर शाम दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गयी। घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल निजी वाहन से तीनों को सकलडीहा सीएचसी पर भर्ती कराया। जहा हालत चिंताजनक देख बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बताते हैं कि दिनदासपुर गांव निवासी संजीव 23 वर्ष व गुरूचरण 22 वर्ष और दरियापुर निवासी 18 वर्षीय प्रवीण कुमार बताया गया। वही इलाज के दौरान चिकित्सक डॉ0 बीके प्रसाद व गुड्डू सिंह,फार्मासिस्ट शेष नाथ यादव, ने हालत गंभीर होने पर तीनो घायलो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दो बाइको की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए जिनको बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।