शहाबगंज। थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव के पास बुधवार को दो मोटरसाइकिल की आमने सामने की जबरजस्त टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची डायल 112 ने घायल को शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार को ले जाय गया। जहां चोंट गम्भीर देख चिकित्सक ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। सोचन प्रशाद ग्राम नोनार तुलसी आश्रम सकलडीहा निवासी भटरौल गांव आये थे। वापस जाते समय उदयपुरा गांव के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई। जिसके कारण सोचन सड़क गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरा मोटरसाइकिल सवार भाग निकला ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 112 नम्बर पुलिस ने घायल को इलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद चोंट गंभीर देख जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में सोचन प्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।