चंदौली। नए साल का जश्न मनाने को लेकर जहां नगर के कई जगहों पर तैयारी चल रही है। तो वहीं कोतवाली पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है। ऐसे में नए साल पर लोगों द्वारा खलल डालने वालो पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी। मंगलवार की शाम सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने नेतृत्व में पुलिस ने नगर में पैदल गस्त किया। और सुरक्षा व्यवस्था को परखने के साथ साथ चेताया कि नए वर्ष पर नशे की हालत में वाहन चलाने वालों या सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाजार अथवा चौराहों पर किसी तरह की भीड़ नही लगाई जाएगी। नए साल पर पुलिस अराजकतत्वों व संदिग्धों पर विशेष नजर रखेंगी। जिनके लिए पुलिस के जवान सादे वर्दी में भ्रमणशील रहेंगे। नशे में पकड़े जाने पर उनको कोतवाली जाया जाएगा। और कड़ी कार्यवाई किया जाएगा। इस दौरान एसआई संतोष तिवारी,रामशंकर पीएसी बल मौजूद रही।