चंदौली। सदर कोतवाली के समीप मंगलवार को नेशनल हाईवे पर तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। घटना में कार ट्रक में फसकर कुछ दूर चली गई। जहा कार का अगला व पिछला हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया। वही उसमें बैठे सवार बाल बाल बच गए। मौक़े पर पहुची पुलिस ने तत्काल दोनों वाहनों को कब्जे में कर कार्यवाई में जुट गई।
बाबते हैं कि दिलदार नगर गांव निवासी रजी अहमद खान अपने चालक के साथ मध्यप्रदेश रीवा से अपने घर दिलदार नगर लौट रहे थे। इसी बीच सदर कोतवाली के समीप उनकी कार अचनाक अनियंत्रित हो गई। और ट्रक से टकरा गई। साथ ही कार के टायर का अगला हिस्सा ट्रक में फस गया। जिससे कार ट्रक में फसकर कुछ दूर चली गई। जिससे कार का अगला व पिछला हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया। वही घटना को देख मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों के सहायता से कर को ट्रक से बाहर निकाला और दोनों वाहनों को कब्जे में कर कोतवाली ले गई। औ कार्रवाई में जुट गई। इस बाबत कस्बा इंचार्ज वीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि ट्रक और कर में टक्कर हो गई थी। दोनों वाहनों को कब्जे में कर कोतवाली लाया गया है। साथ ही विधि कार्रवाई की जा रही है।

