चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव के समीप नेशनल हाईवे पर बृहस्पतिवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते है कि सोनभद्र ज़िले के घोरावल थाना अन्तर्गत कोरठ गांव निवासी शिवम पाल 40 वर्ष की कार झांसी नेशनल हाईवे पर खराब हो गई थी। शिवम नेशनल हाईवे पार कर अपनी वाहन बनवाने के लिए मिस्त्री बुलाने जा रहा था। इसी दौरान तेज़ रफ़्तार अज्ञात उसको टक्कर मार कर फरार हो गया। घटना को लेकर मौक़े पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।