चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवान तालाब पुलिया के समीप नेशनल हाईवे पर सोमवार की देर रात महाकुंभ स्नान कर घर लौट रहें श्रद्धालुओं की कार हाइवे किनारे ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस में लोगों की मदद से सभी घायलों जिला अस्पताल पहुचाया जहां चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान हालत गंभीर होने सभी वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
बताते है कि पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिला के दुर्गापुर निवासी लूना( 54) अपने परिवार के साथ कुंभ स्नान करने प्रयागराज गए थे। स्नान के बाद कार सवार पूरा परिवार घर वापस लौट रहा था। इस दौरान जैसे ही सदर कोतवाली के भगवान तालाब पुलिया के पास पहुंचे तभी कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। जिससे ड्राइवर सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें लूना 45 वर्ष तनिया 29 वर्ष व तुसार 60 वर्ष समेत दो अन्य को हल्की चोट आई है। सड़क दुर्घटना के बाद लोगों की भारी जुट गई। सूचना पर पहुँची सदर कोतवाली पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में पहुचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इस बाबत ईएमओ संजय कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल तीनों की हालत गंभीर थी। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया। सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल निवासी परिवार कार से घर लौट रहा था। सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाने के साथ परिजन को सूचना दे दी गई है।