डीडीयू नगर। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंधिताली के पास शनिवार को नेशनल हाईवे 19 पर शनिवार की दोपहर एक चलती स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते वाहन आग के गोले में बदल गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग को बुझाया।
गाड़ी में सवार लोगों ने तुरंत वाहन रोककर खुद को बाहर निकाला जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। कुछ ही मिनटों में स्कॉर्पियो पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। कार चालक वाराणसी से बिहार साइड जा रहा था। इस बाबत फायरकर्मी सुरेश सिंह ने बताया कि कड़ी मेहनत के बाद आग बुझाई जा सकी और स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया।

