चंदौली। मुख्यालय स्थित मझावर रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की देर रात्रि एक तेज़ रफ़्तार बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। वही उसकी बाइक चिंगारी निकलते हुए डिवाइडर से 100 मीटर दूर जा गिरी घटना को देखते ही मौक़े पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया उन्होंने निजी साधन से घायलावस्था में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान हालत चिंताजनक देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वही घटना को लेकर मौक़े पर मौजूद लोगों की रूह कांप गई।
घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने बाइक में रखें।कागजात को चेक किया। जहा बाइक के कागजात पर सैयदराजा थाना क्षेत्र के रेवासा गांव निवासी विकास गौतम लिखा था। फ़िलहाल कोतवाली पुलिस घायल युवक का इलाज़ के साथ नाम व पता खंगालने में जुट गई हैं। जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ अजय सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में घायल युवक को सीने व हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही स्थित दैनिय बनी हुई हैं। जिसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया जा रहा हैं। वही दूसरी ओर इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।

