चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कोतवाली के समीप नेशनल हाईवे से एक कंटेनर में अवैध अंग्रेजी शराब की खेप बरामद किया। जिसकी अनुमति कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही हैं। उक्त मामले का खुलासा सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने किया। वही कोतवाली पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जा रही हैं।
सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक कन्टेनर नम्बर RJ11GC8146 है। जिसमे अवैध अग्रेजी शराब गैर प्रान्त की लदी है। गाड़ी खराब हो गयी जो थाना चंदौली के सामने ओबरब्रीज पर खड़ी है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नेशनल हाइवे पर पहुंच कर वाहन को चेक किया तो HSNP न0 RJ11GC8146 लगा हुआ वाहन मे कोई चालक खलाशी मौजूद नही थे। आस पास काफी तलाश किया गया लेकिन उनका पता नही चला। पुलिस ने नेशनल हाइवे से कंटेनर को थाने के सामने सर्विस लेन पर खड़ा करवाकर BNSS की धारा 105 के अनुपालन मे विडियोग्राफी कराते हुए चेक किया गया। तो वाहन मे लकड़ी का कुछ टूटा हुआ सामान पड़ा हुआ है। तथा लोहे के चादर से केबिन बनाकर पाटिसन किया गया है। यह इत्मिनान होने पर कि वाहन में अवैध अग्रेजी शराब भरी गयी है। तो गैस कटर से पाटीशन को कटवाकर चेक किया गया तो उसमें 83 पेटी इम्पिरियल ब्लू 375.0 ML कुल 747 लीटर एंव 118 पेटी 750 ML इम्पिरियर ब्लू कुल 1062 लीटर कुल 1809 लीटर अग्रेजी शराब बरामद हुई। इस दौरान उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह, तरूण कुमार कश्यप, अरविन्द कुमार, रूपेश दूबे, सत्य प्रकाश मौर्य आदि मौजूद रहें।

