नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव में पति-पत्नी के बीच विवाद होते होते मारपीट में तब्दील हो गई.घटना में पत्नी गंभीर चोटें आई घायलावस्था में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया जहा बुधवार को इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताते है कि अलीनगर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव निवासी जयनाथ शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ लखनऊ में मकान बनाकर रह रहे हैं। इनके भाई के लड़के की शादी 16 अप्रैल को थी। शादी का आयोजन बसिला गांव में किया गया था। शादी में शरीक होने के लिए दो दिन पूर्व जयनाथ शर्मा अपने परिवार के साथ तारापुर आए हुए थे। शादी के दिन परिवार के सभी सदस्य बसिला चले गए थे। इनका छोटा पुत्र सतीश शर्मा अपनी पत्नी भूरा मारिया रम्या 28 वर्ष व पुत्री चीकू एक वर्ष के साथ घर पर ही रुक गया। इसी दौरान रात में पति-पत्नी के विवाद में दोनों में मारपीट हो गई। जिससे पत्नी सीढ़ी पर गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गई। आनन फानन मे सतीश शर्मा ने स्थानीय एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया । जहां हालत गंभीर होने चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट गई। इस बाबत में अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के तहत शादी की थी। पत्नी आंध्रा की रहने वाली है। दोनों से एक बच्ची भी है । पति पत्नी के विवाद के बाद मारपीट में पत्नी चोटिल हो गई । जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुटी हुई है।