डीडीयू नगर। क्षेत्र के नियमताबाद गांव निवासिनी एक बेटी ने अपने ही पिता के खिलाफ अलीनगर में तहरीर देकर झूठ बोलने का आरोप लगाया हैं। जो चर्चा बना हुआ हैं। युवती ने अपने माता-पिता के बिना अपनी मर्जी से 6 सितंबर को घर से भाग कर एक युवक से शादी कर ली थी। तहरीर देते हुए उसने पिता पर आरोप लगाया कि मेरे माता-पिता ने मेरे ससुराल पक्ष के मेरे पति, सास, ननद व नंदोई के खिलाफ थाने में झूठा रिपोर्ट दर्ज कराकर उन लोगों को परेशान किया जा रहा हैं।
नियामताबाद निवासी राजेश प्रसाद गुप्ता की 20 वर्षीय पुत्री ने अलीनगर थाना क्षेत्र जन्सो की मडई निवासी एक युवक से विगत वर्षाे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके वजह से दोनों ने घर से भाग कर शादी करने का फैसला लिया। दोनों ने 6 सितंबर को भाग कर शादी कर ली। शादी की खबर सुनते ही पिता राजेश कुमार गुप्ता ने स्थानीय थाने में युवक व उसकी मां, बहन व जीजा के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोप लगाया। ये लोग मेरी पुत्री को बहला फुसला कर घर से भगा ले गए हैं। साथ में गहना व रुपए भी लेकर चले गए हैं। मंगलवार को राजेश गुप्ता की पुत्री ने थाने में पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि मेरे पिता द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। मैं अपने मर्जी से अपने प्रेमी के साथ भाग कर शादी कर ली हूं । बतौर पत्नी उसके घर में खुशी-खुशी रह रही हूं। ना ही इसमें मेरे व मेरे ससुराल वालों की कोई गलती है। ना ही मैं कोई घर से गहना व पैसा लेकर भागी हूँ। यह सब मेरे पिता द्वारा झूठा कहानी बनाया जा रहा है। और मेरे ससुराल वालों को फसाया जा रहा हैं।