धानापुर। हिंगुतरगढ़ गांव में पारिवारिक विवाद के चलते मंगलवार की देर रात बड़ा बवाल हो गया। मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम पर गांव के युवक ने कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। इस दौरान उसने पुलिस वाहन का शीशा और बोनट तोड़ डाला। काफी प्रयास के बाद पुलिस टीम उसको काबू में कर पाई और थाने लाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
जानकारी के अनुसार हिंगुतरगढ़ निवासी निखिलेश उर्फ पिंटू राम की शादी करीब दस वर्ष पूर्व भदाहूं निवासी चंद्रकला से हुई थी। दंपति के दो बच्चे भी हैं। तभी दो वर्ष पूर्व निखिलेश ने अपनी साली नंदिनी से दूसरी शादी कर ली। इसके बाद पहली पत्नी नाराज होकर मायके चली गई। और पति सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। हाल ही में निखिलेश दूसरी पत्नी को घर ले आया, जिससे विवाद और गहराया। दो दिन पहले पहली पत्नी भी ससुराल लौट आई तो मामला और बिगड़ गया। आरोप है कि निखिलेश ने दूसरी पत्नी से मारपीट की जिसके बाद उसने भी उसके खिलाफ केस दर्ज कराया। इसी बीच मंगलवार की देर रात मारपीट की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तो निखिलेश भड़क उठा और कुल्हाड़ी से हमला कर वाहन का शीशा व बोनट तोड़ डाला। प्रभारी निरीक्षक डॉ. आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।