चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान में मंगलवार की नौगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चिरवाटांड मोड़ के पास 25 हजार को धर दबोचा उक्त मामले का खुलासा पुलिस ने नौगढ़ थाने में किया।
दरसल प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ सुरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गोवध अधि0 में 25 का इनामिया ग्राम चिरवाटांड मोड़ के पास सड़क पर स्थित चबूतरे के पास से मौजूद है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल घेरे बंदी कर उक्त बदमाश को धर दबोचा जिसकी पहचान रामबचन यादव पुत्र रामअवतार यादव नि0 ग्राम लौंदा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली के रूप में हुई।इस दौरान उ0नि0 अभय कुमार सिंह.उ0नि0 तरुण कश्यप, परशुराम, सतीश यादव, नन्द कुमार मौजूद रहे।