चंदौली। सैयदराजा पुलिस ने चेकिंग के दौरान जेठमल पुर तिराहे के समीप रविवार को एक युवक को गिरफ्तार का लिया जिसके कब्जे से एक अवैध असलहा 315 बोर दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक बाइक बरामद किया गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
दरअसल उ0नि0 संतोष कुमार अपने हमराहियों के साथ जेठमल पुर तिराहे पर चेकिंग कर रहें थे। इसी दौरान एक युवक अपाचे बाइक से चंदौली की तरफ से सैयदराजा की ओर मुड रहा था। और जब पुलिस टीम को देखा तो हाइवे की ओर मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर उक्त युवक को पकड़ लिया गया। जिसकी पहचान महेन्द्र कुमार निवासी धमहापुर (हरदत्तपुर) थाना रोहनिया वाराणसी के रुप में हुई। उसके कब्जे से पुलिस नेएक अवैध असलहा 315 बोर दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया।