34.7 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

Chandauli:पुलिस ने लुटेरी दुल्हन संग गिरोह को किया गिरफ्तार,गैर प्रान्त से शादी ना होने वाले युवको को बनाते थे शिकार

- Advertisement -


चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को लुटेरी गैंग व उनके गैंग को सकलडीहा तिराहे पुलिस चौकी के समीप धर दबोचा उक्त मामले का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार व सीओ रामवीर सिंह ने पुलिस लाइन में किया।
उन्होंने ने बताया कि चंदौली कोतवाली मे एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। कि संजय सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी मई तहसील नदवई जिला भरतपुर (राजस्थान) थाना लखनपुर का मूलवासी है। प्रार्थी की शादी नहीं हुई थी। जिसे शादी के लिये कुछ लोगों नें वार्ता किया। और चन्दौली निवासी सोनू नें संजय सिंह को शादी के लिए बुलाया था। जिसके कारण प्रार्थी अपनें भाई भूपेन्द्र व भाभी पूनम पत्नी सूरज के साथ शादी करने के लिए चन्दौली आया था। सोनू व उसके साथी राजू कृष्णा ने संजय कि शादी एक महिला सुमन सोनकर पुत्री बच्चन सोनकर निवासी सूजाबाद डोमरी थाना रामनगर वाराणसी से भारत रेस्टोरेन्ट से सोनू व उसके साथी राजू कृष्णा के सामने कराई ।जब दिनांक-26 दिसंबर को प्रार्थी संजय सुमन सोनकर को अपने साथ लेकर अपने गाँव जा रहा था। लेकिन रास्ते में सुमन सोनकर के बैग में रखे 12000 रुपये को चुराकर भाग गई। संजय जब सोनू को उक्त के सम्बन्ध में फोन किया तो प्रार्थी को जानकारी हुई कि उसके साथ शादी के नाम पर धोखा धडी हुई है। कोतवाली पुलिस ने सकलडीहा तिराहा ओवर ब्रिज के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी संजय सिंह ने आकर बताया की मुकदमे में शामिल दुल्हन सुमन सोनकर व उसके साथी संजय राम व धर्मेन्द्र राम व अर्जुन राम चन्दौली रेलवे स्टेशन के बगल में हाईवे के किनारे पोखरे पर मंदिर के पास इक्ट्ठा हुए है। और कहीं भागने के फिराक में वाहन का इन्तजार कर रहे हैं । उन सबों की निगरानी करने लिए मैं अपने भाई भूपेन्द्र सिंह व अपने रिश्ते की भाभी पूनम कुमारी को छोडकर आया हूँ। यदी जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है इस सूचना पर मौके पर पहुचे कि हम पुलिस वालों कि अचानक देखकर घबडाकर भागने चाहे कि हिकमत अमली का प्रयोग करते हुए हमराही कर्मचारीगण की मदद से मौके पकड़ लिया गया। जिनके पास से8400 रूपया बरामद किया गया पूछताछ में उन्होंने ने बताया कि सभी ने बताया कि हम सभी लोग आपस में मिलकर षड़यंत्र रच कर पश्चिमी राजस्थान आदि स्थानों से जिसकी शादी नहीं होती है। उन सब को शादी कराने के नाम पर लड़कों व घर वालों में बात कर शादी कराने की लालच देकर उनमें मोटी रकम लिया जाता है। तथा इसी लड़की से शादी करा दिया जाता है । तथा लड़की की विदाई कर दी जाती है। और रास्ते में से लड़की को छल पूर्वक उतार कर लड़के वालो को भगा दिया जाता है। और उस पैसे को हम लोग आपस में बाट लेते है साहब हम लोगो का एक संगठित गिरोह है जो इस प्रकार की घटना कर धन अर्जित करते है और अपने परिवार का भरण पोषण करते है कार्यवाही में संजय राम पुत्र सन्तु राम नि0 कस्बा शहाबगंज सुमन सोनकर पुत्री बच्चन सोनकर नि0 सूजाबाद डोमरी थाना रामनगर धर्मेन्द्र राम पुत्र स्व0 हीरालाल नि0 शबूआ थाना नन्दगंज गाजीपुर अर्जुन राम पुत्र स्व0 मल्लू राम नि0 ग्राम झांसी को जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights