चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान जयराम पुर गांव के समीप लग्जरी वाहन सहित 63.500 किग्रा गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। और उसको गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। गांजे की अनुमानित कीमत 15 लाख बताई जा रही है। उक्त मामले का खुलासा सीओ सदर राजेश राय ने पुलिस लाइन में किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि थानाप्रभारी गगन राज सिंह पुलिस टीम के साथ जयरामपुर कट पर नवहीं के तरफ से आनें जानें वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक काली कार दिखाई दी जो पुलिस को देख कर भागने लगा लेकिन सकरा मार्ग होनें के कारण बीच रास्ते में ही उसका वाहन फस गया। पुलिस ने तत्काल घेरे बंदी कर वाहन सहित गांजा तस्कर को धर दबोचा पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गई। तो उसके डिग्गी से 21 बण्डल अवैध गांजा जिसका वजन 63.500 कि0ग्रा0 बरामद किया गया। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि मेरी गाडी की डिग्गी में नाजायज गांजा है। जिसे वह राउरकेला से सस्ते दामों पर खरीद कर वाराणसी में ले जाकर ऊंचे दामों में बेचकर अपना जीवन यापन करता हूँ। पुलिस ने थाना चाँद जिला भभुआ बहुवरा गांव निवासी तस्कर आशुतोष पाण्डेय को एनडीपीएस एक्ट मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, कुलदीप, नन्द कुमार, सुमित तिवारी विजय कुमार गौड़ मौजूद रहें।