चकिया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में प्रेम परपंच मे हुई हत्या के मामले ने सनसनी फैला दी भाभी से अवैध संबंध रखने पर गांव के ही एक युवक को देवरों ने मौत के घाट उतार दिया। और उसके शव को भोकाबंधी के पास गोवर्धन बाबा पहाड़ी पर फेंक दिया। गाय चराने वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाल अतुल प्रजापति ने घटना के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली तो मृतक युवक का गांव के ही एक विवाहित महिला से अवैध संबंध का मामला सामने आया जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पूछताछ के क्रम में दो युवकों को उठाया जब उनसे जनता से पूछताछ की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया कोतवाली पुलिस ने 3 घंटे के अंदर ही हत्यारे देवर दो चचेरे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। सीओ आशुतोष ने कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ।
क्षेत्र बलिया खुर्द गांव निवासी विभूति चौहान का 22 वर्षीय पुत्र सूरज चौहान का गांव के ही एक विवाहिता महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। और दोनों के बीच अवैध संबंध भी थे। गांव निवासी दो चचेरे भाई रामकिशुन यादव और आकाश यादव जो विवाहिता महिला के देवर हैं। उनको सूरज का प्रेम प्रसंग खटक रहा था। अभी वह सूरज को कुछ समझा पाए कि सूरज रामकिशुन की होने वाली पत्नी को भी फोन पर परेशान करने लगा। जिससे बौखलाए रामकिशुन ने सूरज को समझने की बहुत कोशिश की लेकिन सूरज अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था। बीते शनिवार की रात रामकिशुन और आकाश ने सूरज को रास्ते से हटाने की ठान ली और उसे संयोजित तरीके से अपने घर मुर्गा और शराब की दावत पर बुलाया। जहां देर रात सुरज को शराब पिलाने के बाद उसके मुंह में गमछा ठूंस कर मारपीट कर उसकी हत्या करने के बाद उसके शव भोकाबंधी स्थित गोवर्धन बाबा पहाड़ी की खोह में फेंक दिया। रविवार की सुबह पहाड़ के आसपास गाय चराने वाले ग्वालो ने रहे ने खोह में सूरज के शव को देखा तो शोर मचाने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल अतुल प्रजापति ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। कोतवाली में मामले की जानकारी देते हुए सीओ आशुतोष ने बताया कि हत्यारे दोनों चचेरे भाई रामकिशुन और आकाश को आईपीसी की धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मामले का खुलासा करने वाली टीम में शिकारगंज चौकी इंचार्ज गिरीश चंद्र राय कांस्टेबल अरुण गिरी करने वाली टीम में शामिल रहें।