37.4 C
Chandauli
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

Chandauli:बिजली कटते ही अंधेरे में डूब गया नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,टार्च व मोमबत्ती की रोशनी में हुआ महिलाओं का प्रसव

- Advertisement -

नौगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ़ में गुरुवार को देर शाम बिजली कटौती के दौरान प्रसव कराने के लिए आयी करीब आधा दर्जन महिलाओं का टॉर्च व मोमबत्ती की रोशनी में स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रसव कराया। क्षेत्र के गोलाबाद मरवटिया व पड़ोसी जनपद सोनभद्र के गोटीबांध गांव की प्रसव पीड़ा से पीड़ित 07 महिलाओं को गांव की आशा ने गुरुवार को सीएचसी नौगढ़ में भर्ती कराया था।
रात्रि मे करीब 08 बजे विद्मुत उपकेंद्र नौगढ की आपूर्ति ठप हो गयी। बिजली की जारी कटौती से अस्पताल सहित क्षेत्र में अंधेरा छा गया। अस्पताल में लगाया गया 10 किलोवाट का सोलर भी तकनीकी खराबी आ जाने से निरंतर खराब ही रहता है। वहीं अस्पताल में लगा 20 किलोवाट का जनरेटर को कभी नहीं चलाया जाता है। जिससे स्टाफ नर्स व एएनएम ने टॉर्च व मोमबत्ती की रोशनी में प्रसव कराया। मरीजों व प्रसूताओं एवं परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करके रात्रि मे अस्पताल में रहना पड़ा। अधीक्षक डा.अवधेश कुमार सिंह पटेल ने बताया कि अस्पताल में समुचित प्रकाश की सुविधा है। अस्पताल में कायम लो वोल्टेज की समस्या का समाधान के लिए परिसर मे ट्रान्सफार्मर लगा करके बिजली दिए जाने के लिए कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। गुरुवार की रात्रि में प्रकाश की सुविधा ठप होने के मामले की जांच कराकर दोषी स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। मामले की जानकारी होने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरी ने नाईट ड्यूटी मे मौजूद चिकित्सक से आवश्यक जानकारी हासिल कर तत्काल उच्चाधिकारियों को मोबाइल फोन से अवगत कराया। बताया कि चिकित्सा अधीक्षक डा.अवधेश सिंह पटेल का कभी भी अस्पताल में बने आवासीय परिसर में रात्रि प्रवास नहीं होने से काफी दुर्व्यवस्था ब्याप्त है। स्वास्थ्य कर्मियों की व्याप्त मनमानी से मरीजों को शासन के मंशा के अनुरूप दवा उपचार का  लाभ नहीं मिल पा रहा है। मुख्यमंत्री के नाम पत्र प्रेषित कर के मामले की जानकारी दी जाएगी। कहा कि जल्द ही अस्पताल में मरीजों को दवा उपचार का समुचित लाभ व चिकित्सा अधीक्षक सहित स्वास्थ्य कर्मियों का रात्रि प्रवास अस्पताल के आवासीय भवन में शुरू नहीं हुआ तो भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी होगा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights