चकिया। कोतवाली पुलिस ने तीन तस्करों को 39 किलो गांजा के साथ गरला गांव के पास से रविवार की देर रात को गिरफ्तार किया। गांजे की कीमत लगभग दस लाख रुपए आंकी जा रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसौदिया ने बताया कि कोतवाली पुलिस की टीम चकिया नौगढ़ मार्ग पर गरला तिराहे के पास गणतंत्र दिवस की सायं चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान बिहार नंबर की आटो को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगी। पुलिस ने पीछा करते हुए घेराबंदी कर ऑटो को कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान ऑटो में दो बोरे में भरकर रखे गए 39.350 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। इसके अलावा पुलिस ने तीन तस्कर कन्हैया यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम कल्यानीपुर भैंसहट थाना चौनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार, सतीश कुमार पुत्र भरत यादव निवासी ग्राम टोढ़ी थाना भगवानपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार और जयप्रकाश यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी ग्राम कलौरा थाना चांद जनपद कैमूर भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए गांजे की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अभिनव कुमार गुप्ता, अनिल कुमार पाण्डेय, दीपचन्द्र गिरी, जलभरत यादव सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।