बबुरी। थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के समीप चकिया-मुगलसराय मार्ग पर सोमवार को तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित पिकअप एक बाइक सवार पर पलट गई। घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वही पिछे बैठी एक महिला व उसके बच्चे की पिकअप ने अंदर दबकर मौत हो गई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल बच्चे व महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि मिर्जापुर जिले के जमालपुर गांव निवासी ममता देवी 30 वर्ष अपने चार वर्षीय बेटे दक्ष के साथ चकिया थाना क्षेत्र के तिलौरी गांव में अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ किसी कार्यक्रम में आई थी। सोमवार की दोपहर ममता देवी अपने बेटे दक्ष को लेकर अपने पिता घक्षिबल के साथ बाइक से अपने घर जमालपुर जा रही थी। मुगलसराय चकिया मार्ग पर पकड़ी गांव के पास वे लोग पहुंचे ही थे। कि सामने से आ रहे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप वाहन उनकी बाइक पर पलट गया, जिससे बाईक पर बैठी ममता देवी और उनका पुत्र दक्ष दब गए। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तथा बाइक चला रहे घक्षिबल मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वही मौका देख पिकअप वाहन चालक घटनास्थल से वहां छोड़ फरार हो गया। घटना होते देख राहगीरों की मौके पर भारी भीड़ जुट गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बबुरी बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि तेज़ रफ़्तार पिकअप बाइक के ऊपर पलट गई है घटना में माँ व बच्चे की मौत हो गई हैं। दोनों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। विधिक कार्यवाई की जा रही है।