धानापुर। नरौली गांव निवासी मछुआरे की शनिवार को मछली पकड़ते समय गंगा में डूबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव की कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया
बताते हैं कि नरौली निवासी मिंटू पुत्र हरिवंश निषाद (25 वर्ष) शनिवार को गंगा में मछली पकड़ने के लिए गया था। उसी दौरान अचानक उसको मिर्गी आ गई। और वह गहरे पानी में डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। घाट किनारे मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।