डीडीयू नगर। क्षेत्र के चांदीतारा गांव स्थित किराने दुकाने की दुकाने पर बैठे एक किशोर को मनबढ़ युवकों ने फोन कर शनि मंदिर पर बुलाया जहा उसके पहुचते ही पहले से मौजूद युवकों ने उससे धक्का-मुक्की करने लगे। इस दौरान एक युवक ने किशोर के पेट में चाकू मार कर फरार गया। चाकू लगते हुए किशोर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर कर छटपटाने लगा। आसपास के लोगों ने उसे पास के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर कर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
अलीनगर थाना क्षेत्र के चांदीतारा गांव निवासी सेठराम पटेल की बाजार में किराना की दुकान है। सेठराम की पुत्री की रिंग सेरेमनी होने वाला है। ऐसे में शुक्रवार को अपने पुत्र 17 वर्षीय राज पटेल को दुकान पर बैठाकर पत्नी व पुत्री के साथ बनारस सामान खरीदने गये थे। दोपहर लगभग एक बजे राज के मोबाइल पर कुछ युवकों ने फोन करके उसे पास के ही शनि मंदिर पर बुलाया। इस दौरान राज पटेल से युवकों का किसी बात पर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने चाकू निकालकर राज के पेट में मारकर भाग गया। चाकू लगने से वह लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा । राज को खून से लथपथ देखकर लोगों ने उसे पास के एक नीजि अस्पताल में भर्ती करा दिया। चिकित्सकों ने उसकी हालत गम्भीर देखकर प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। लोगों ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि राज कक्षा 11 का छात्र है। घटना के पीछे लोग छात्रों का पुराना विवाद बता रहे है। इस संबंध में सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि किशोर को चाकू मारने का मामला सामने आया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।