चंदौली। उप जिला मजिस्ट्रेट सदर मनोज पाठक ने बताया कि ग्राम मनराजपुर, थाना सैयदराजा के रहने वाले गोलू यादव पुत्र उदयराज यादव की पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल चंदौली में उपचार के दौरान 20 नवंबर को मृत्यु हो गयी है। उक्त घटना के मजिस्ट्रियल जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट चन्दौली द्वारा एसडीएम चंदौली को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त घटना के सम्बन्ध में जिस किसी व्यक्ति को जो भी लिखित व मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना हो वह 20 दिसंबर तक उपजिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।