चहनिया। बलुआ थाना क्षेत्र के गुरेरा गांव में मंगलवार को मामूली विवाद में बाइक सवार मनबढ़ युवक ने दो लोगों पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर फरार हो गया। घटना में कुल्हाड़ी एक व्यक्ति के सर में फस गई। जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। मौक़े पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल दोनों को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जहा चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देख वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

बताते हैं कि फूलपुर गांव निवासी ग्राम प्रधान दिलीप कुमार के पिता बलिराम 65 वर्ष व उनके भाई के पुत्र रामकिशुन 50 वर्ष सुबह अपने घर से बाइक पर बैठकर बलुआ थाने में गांव के ही सूरज कुमार के खिलाफ किसी मामले में मुकदमा दर्ज कराने जा रहे थे। जैसे ही दोनों गुरेरा गांव के समीप चहनियां-सैदपुर हाइवे पर पहुचे की सूरज ने अपने बाइक से ओवरटेक कर कुल्हाड़ी से प्रधान के पिता बलिराम के आंखों पर और रामकिशुन के ऊपर जानलेवा हमला कर फरार हो गया। लहूलुहान हालत में दोनो बाइक से ही चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे। आंख में कुल्हाड़ी लगा देख चिकित्सकों में भी हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने दोनो की हालत नाजुक देख जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा बेहतर इलाज़ के लिए चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुँचे सीओ सदर देवेंद्र कुमार व बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष कुमार मिश्रा ने परिजनों से पूछताछ किया। परिजनों ने बताया कि सूरज ने एक महीने पहले चहनियां में प्रधान दिलीप कुमार पर हमला किया था। सोमवार को देर रात में प्रधान के घर मे घुस कर उपद्रव मचाया था। जब महिलाओं के शोर मचाने पर अन्य परिजन दौड़े तो भाग गया। सुबह 8 बजे पुनः घर पहुँचकर नग्न होकर तांडव मचाया। जिस पर परिजन बलुआ थाने मुकदमा दर्ज कराने जा रहे थे। इस बाबत सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बलुआ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।