चंदौली। आगामी जुमे के मद्देनजर बुधवार को सीओ देवेंद्र कुमार व सदर कोतवाल ने नगर के मस्जिदों पर जाकर वहां मुस्लिम बंधुओं से वार्ता की साथ ही शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से कार्यक्रम, जुलूस, मार्च व प्रदर्शन करने से पहले पुलिस-प्रशासन से अनुमति जरूर लें। नवरात्रि महापर्व चल रहा है। ऐसे में आपसी भाईचारे व सौहार्द को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। और कोई भी ऐसा कृत्य ना करें, जिससे नगर व आसपास के इलाकों में तनावपूर्ण माहौल कायम हो। बताया कि पुलिस-प्रशासन शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चौबीसों घंटे सक्रिय है और अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी खबर की सत्यता को अवश्य जांचे और परखें। पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।