चंदौली। जनपद दौरे पर आए सीएम योगी ने बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज में बाबा संत किनाराम की मूर्ति की स्थापना की बात भी कही। कहा कि दीनदयाल उपाध्याय नगर में एलिवेटेड ब्रीज के निर्माण को लेकर भी प्रस्ताव मांगा गया है। कहा कि चंदौली यूपी का कृषि प्रधान व सीमावर्ती जनपद है। चंदौली औद्योगिक प्रधान जनपद के रूप में भी विकसित होगा। भाजपा सरकार ने जनपद के विकास के लिए पहले से ही अनेक कार्यक्रम चलाए हैं। नौगढ़ क्षेत्र में व्यापक लैंड बैंक के माध्यम से निवेश के प्रस्ताव को हम आमंत्रित कर सके। हजारों करोड़ों का निवेश जनपद चंदौली में इसके माध्यम से आ सकता है, जिससे हजारों नौजवानों को नौकरी की नई संभावनाएं बनेगी।