चंदौली। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रविवार को यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने एड्स बीमारी के कारण एवं इस बीमारी से बचाव तथा सावधानियों के बारे में भाषण, व्याख्यान एवं नाटक के माध्यम से जागरूक करने का कार्य किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर जेनेट जे ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि एड्स आज के समय में बहुत ही भयावह बीमारी है। एड्स ग्रसित मरीजों के रोग प्रतिरोधक क्षमता पूरी तरह समाप्त हो जाती है एवं वह आसानी से अन्य रोगों के भी चपेट में आ जाते हैं। उचित खानपान एवं सावधानियाँ ही एड्स से बचने का एकमात्र साधन है। वही महाविद्यालय के निदेशक डॉ धनंजय सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि एड्स ग्रसित मरीज भी हमारे समाज के अंग हैं इसलिए बिना छुआछूत की भावना लिए एवं मूलभूत सावधानियों का पालन करते हुए इनका उपचार भी सामान्य मरीजों की तरह करनी चाहिए। साथ ही रिश्तों के पवित्रता को कायम रखने पर भी जोर दिया। असुरक्षित यौन संबंध एड्स का एक बहुत ही महत्वपूर्ण एवं चिंतनीय कारक है। इस अवसर पर कॉलेज मैनेजर प्रवीण मिश्रा, सोनी चौहान, रिंकू मौर्या, वंदना पाठक, अनुराधा प्रजापति, नीलम यादव, कंचन यादव, प्रदीप, धर्मेंद्र, अर्चना राज, रीता पाल, प्रियंका दुबे, आरती, इंदू पाल, मधु, जुली, आंचल, गजाला, शिवम मौर्या, प्रगति, अन्नू के साथ-साथ कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।