चंदौली। यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को पंडित कमला पति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय में पोस्टर बैनर व नाट्य मंचन के द्वारा लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया। साथ ही इस रोग से बचने के लिए व उनके रोकथाम लिए लोगों को जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विश्व कैंसर दिवस की शुरुआत 4 फरवरी 2000 को हुई थी। इसकी स्थापना यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल यूआईसीसी ने किया था। जो कैंसर के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी अंतरराष्ट्रीय संगठन है। यूआइसीसी ने इस दिवस को मनाने का फैसला इसलिए किया ताकि दुनिया भर में कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाई जा सकें। साथ ही इस बीमारी से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर एकजुटता दिखाई जा सके। सीएमएस डॉक्टर सत्यप्रकाश ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस का महत्व इसलिए है। क्योंकि कैंसर एक ऐसी बीमारी है। जो दुनिया भर में लाखों लोगों की जान लेती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कैंसर दुनिया भर में मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है। और हर साल लाखों लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवाते हैं। कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। और इसके पीछे लाइफस्टाइल में बदलाव, प्रदूषण, तंबाकू और शराब का सेवन,अनहेल्दी डाइट और फिजिकल एक्टिविटी की कमी जैसे कारण जिम्मेदार है। इस डॉ अनिल कुमार सुमन, डॉ अरुण कुमार, डॉ संजय कुमार, ग़ज़ला नाजमीन, प्रतीक्षा, विजयलक्ष्मी, शुभांगी आदि मौजूद रहे।