Young Writer, चंदौली। क्षेत्र के झांसी गांव के समीप नेशनल हाइवे पर स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एव पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट प्रांगण में प्रबंध निदेशक डॉ धनंजय सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने कालेज प्रांगण में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि पीएसी उप सेनानायक पीके यादव ने स्वतंत्रता दिवस पर वहां मौजूद छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए संदेश दिया कि प्रत्येक व्यक्ति को समाज एव देश की सेवा के लिए प्रेरित करना चाहिए।


उन्होंने नर्सिंग सेवा को सामाजिक समरसता एव सेवा का उचित माध्यम बताया। जिसका पुलिस उपाधीक्षक ने सहृदय प्रशंसा की। इस इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ जेनेट जे, मैनेजर प्रवीण मिश्रा,वाइस प्रिंसिपल वर्तिका सिंह,शालिनी श्रीवास्तव,सोनी चौहान,रिंकू मौर्या,वंदना पाठक,अनुराधा प्रजापति,नीलम यादव,कंचन यादव,प्रदीप,धर्मेंद्र,अर्चना राज,रीता पाल,प्रियंका दुबे,आरती,इंदूपाल,मधु,जुली,आंचल,गजाला,लवकुश यादव,शिवम मौर्या,प्रगति,अन्नू के साथ-साथ कॉलेज के सैकड़ों छात्र छात्रा उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन बी.एस.सी. नर्सिंग सेमेस्टर की छात्रा फिरदौस और सुमन ने संयुक्त रूप से किया।
