चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के मझवार गांव में गत दिनों पूर्व एक युवक गांव के ही युवती को लेकर फरार हो गया। जिसको सदर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को सदर तहसील के अंडरपास के समीप गिरफ्तार कर लिया। और न्यायालय के समक्ष पेश कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया।
बताते हैं कि मझवार गांव निवासी आफताब का गांव के ही युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार की सुबह युवती परिजनों को बता कर घर से बाजार के लिए निकली और दोपहर तक घर नही पहुची। तो परिजन परेशान होने लगे। और उसकी तलाश करने लगे तभी पता चला कि गांव का युवक आफताब युवती को लेकर फरार हो गया है। युवती के परिजन युवक के घर पहुच पहुच गए। और पूछताछ करने लगे। इतने में मामला तनावपूर्ण हो गया था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुचे अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह सीओ राजेश राय कोतवाल गगन राज सिंह पहुचकर दोनों पक्ष को समझा बुझा कर मामले को शांत करा दिया था। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस ने आफताब को सदर तहसील के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बाबत सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि फरार युवक को तहसील के पास से गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।