डीडीयू नगर। रेल में यात्रा के दौरान पिछले चौबीस घंटे में दो यात्रियों की मौत हो गई। जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार की रात अमृतसर से हावड़ा जा रही पंजाब मेल में एसी कोच बी -3 के सीट संख्या 60 पर सवार 68 वर्षीय हरजीत सिंह अपनी पत्नी के साथ कोलकाता जा रहा था। यात्रा के दौरान उसकी तबियत खराब हो गई। यात्रियों की सूचना पर रविवार की रात प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची। सूचना पाकर रेलवे के लोको मंडलीय अस्पताल से आए चिकित्सकों ने जांच पड़ताल की। जांच में वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके पूर्व स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह एक यात्री की हालात खराब होने पर उसे लोको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां रविवार की शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार वालों ने बताया कि फदलू अंसारी पुत्र जियाउद्दीन अंसारी निवासी पुरंदा पूर्णिया बिहार, पंजाब में किसी प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था। कार्य के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई। वह छूट्टी लेकर अपने घर जा रहा था। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन बदलने के लिए उतरा। तभी उसकी हालत खराब हो गई। सूचना पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने उसके इलाज के लिए लोको अस्पताल में भर्ती कर दिया। यहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस संबंध में जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान दो यात्रियों की मौत हुई है।