डीडीयू नगर। राजस्थानी रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में 24 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव मिला। राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। डीडीयू रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सोमवार की दोपहर में 24 वर्षीय युवक काफी देर तक जमीन पर सोया था। उसके शरीर में हरकत ना देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को किया सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर थाने ले आई।शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत पुलिस ने बताया कि युवक की मौत संभवत ठंड लगने से हुई होगी पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कर्म का पता चल सकेगा।