Chandauli। सैयदराजा। थाना क्षेत्र के तेजोपुर गांव में रविवार की देर रात एक 30 वर्षीय युवक ने इंस्टाग्राम पर पहले वीडियो अपलोड किया फिर मफ़लर का फंदा पंखे में डालकर फाँसी पर लटकर ईह लीला समाप्त कर ली लोगो की सूचना पर घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर तत्काल युवक के शव को कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि तेजोपुर गांव निवासी राजेंद्र यादव का पुत्र संतोष यादव 30 वर्ष पिछले महीने से पत्नी से विवाद चल रहा था। जिसको मायके भेज वो पूरे घर मे अकेले रहता था। रविवार की देर शाम घर के अंदर पहले इंस्टाग्राम पर रोते हुए वीडियो अपलोड किया उसके बाद पंखे के सहारे फाँसी पर लटकर अपनी ई लीला समाप्त कर लिया। इंस्टग्राम पर वीडियो देख उसका ममेरा भाई तत्काल छत के रास्ते उतरकर उसके कमरे में गया तब संतोष फंदे से झूल चुका था। लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई ।सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष सत्यनारायण मिश्रा ने बताया कि पंखे के सहारे फंदे पर लटकर एक युवक ने आत्महत्या कर लिया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही कर रही है। मौत की खबर उसके परिजनों को दे दिया गया है।