चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव में रविवार को करेंट की चपेट में आने से एक बंदर की मौत हो गई। मौक़े पर जुटे गांव के युवकों ने पूरे विधि विधान से पीताम्बर में लपेटकर बंदर के शव का अंतिम संस्कार किया।
इस दौरान युवकों ने बताया कि गांव में बंदरों के झुंड खाने पीने की तलाश में विचरण करता है शाम के वक्त एक बंदर लाइट की पोल पर चढ़ा था। और अचानक छटपटा कर निचे गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। जिसको पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है। इस दौरान अमित पासवान,बेलाल अली, कुंदन कुमार,रोहित पासवान आदि मौजूद रहे।