चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव में शुक्रवार को 28 वर्षीय सरोज विश्वकर्मा ने शुक्रवार को पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर शाम को पहुँचे मायके पक्ष के लोगों ने बलुआ थाने को सूचना दिया। पुलिस ने देर रात को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोनहुला के रहने किशोरी के पुत्र कमलेश और रत्नेश मारूफपुर में मोटर सायकिल मरम्मत की दुकान चलाते है। प्रतिदिन की भांति दोनो भाई दुकान खोलने चले गये। रत्नेश की पत्नी सरोज दोपहर में बच्चों चार वर्षीय रिद्धि और दो वर्षीय डुग्गू को खाना खिलाकर अपने कमरे में सुला दिया। खुद कमरे में पंखे के सहारे गले में रस्सी से लटक कर जान दे दी। जब बच्चो की नींद खुली तो किसी तरह से अंदर से बन्द दरवाजे को खोलकर बाहर आयी। वह परिजनों को बतायी। परिजन और ग्रामीणों ने उसे फंदे से उतारा किन्तु तब तक मौत हो चुकी थी। देर शाम को मायके पक्ष के मिर्जापुर जनपद के सुरखापुर निवासी पिता गिरधारी विश्वकर्मा ने पहुंचकर बलुआ पुलिस को सूचना दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुचकर पुलिस ने देर रात को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना का कारण स्पस्ट नही हो सका हालांकि इसे घर मे मामूली कलह बताया जा रहा है। इस संदर्भ में बलुआ एसओ अतुल कुमार ने कहा कि अभी किसी प्रकार का कोई भी तहरीर नहीं मिली है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। स्पष्ट होने के बाद ही पता चल पायेगा।