नौगढ़। क्षेत्र के तिवारीपुर बाजार व्यापार मण्डल की ओर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने नए पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कहा कि आप सभी पदाधिकारी, व्यापारियों के साथ मिलकर सदैव व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करने का काम करें। पूरे जिले का व्यापार मण्डल आप सभी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेंगा, जिससे व्यापारी समाज के मान सम्मान और उनकी सुरक्षा की जा सके। जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न करने वालो का डटकर मुकाबला करने का आह्वान किया। कहा कि ऐसे मौकों पर जिला व्यापार मण्डल आपके साथ खड़ा है।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश मन्त्री चन्द्रेशवर जायसवाल ने सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। कहा कि कहा कि आज पूरे जिले में व्यापार मण्डल बहुत ही तेजी के साथ सभी बाजारो में व्यापारियों को व्यापार मण्डल के साथ जोड़ने का कार्य कर रहा है, जिससे व्यापारी समाज और व्यापार मण्डल मजबूती के साथ आगे बढ़ने का काम कर रहा है आज जिले की व्यापारीक समस्याओं को लेकर हर माह जिला मुख्यालय पर जिले के ’जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक’ के साथ ’व्यापारी सुरक्षा बैठक’ कर व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण करने का कार्य किया जाता है। गुरदीप सिंह’ ने कहा कि कोई भी समस्या छोटी या बड़ी हो अपने स्थानीय अध्यक्ष को जरूर बताएं, जिससे आपकी समस्या का समाधान हो सके। सुजीत सिंह उर्फ सड्डू ने कहा कि तिवारीपुर नौगढ़ के व्यापारियों की सम्मान,सुरक्षा और सहयोग के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा। कार्यक्रम में राजकुमार पाल, आजाद अंसारी, बरहक़ अली, हरिशंकर पटेल, रामधनी प्रजापति, राकेश राव, मनीष मौर्य, गुलफान खान, मीना वर्मा, अशोक कुमार, गुलाब चन्द्र केशरी, मुरली श्रीवास्तव, अमजद अली, विजय केशरी, शिव सागर पटेल, राजेश केशरी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन तहसील अध्यक्ष अभिमन्यु प्रजापति व संचालन देव जायसवाल ने किया।