26.2 C
Chandauli
Wednesday, April 30, 2025

Buy now

Chandauli:शार्ट-सर्किट से सेवानिवृत्त दरोगा के घर में लगी आग,नगदी सहित लाखों के आभूषण व गृहस्थी का सामान जलकर राख

- Advertisement -


नियामताबाद। कांशीराम आवास गोधना में रविवार की रात आंधी के दौरान शार्ट सर्किट से सेवानिवृत दरोगा के घर में आग लग गई। जिसमें दो लाख नगदी सहित लाखों के आभूषण गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गए। शोर गुल अफरा-तफरी की आवाज सुनकर पड़ोस में बसे काशीराम आवास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन फायर ब्रिगेड डेढ़ घंटे बाद पहुंची तब तक पड़ोसियों ने आग बुझा दिया फायर ब्रिगेड की लापरवाही से लोगों में काफी रोष व्याप्त है।
मूल रूप से बिहार के रहने वाले सेवानिवृत्ति दरोगा शत्रुघ्न राय ने गोधना नेशनल हाईवे स्थित कांशीराम आवास के पीछे पक्का मकान बनवाया है। यहां शत्रुघ्न अपनी पत्नी ललिता बेटा मुकेश और बहू के साथ रहते हैं। उनके मकान के बगल से हाई टेंशन तार गुजरा है। बीती रात आंधी के दौरान तार हिलते ही उनके मकान में लगे एसी के उपकरण से सट गया। जिसे पूरे घर में आग लग गई। शत्रुघ्न राय ने जब शोर मचाया तो बगल में बसे काशीराम आवास के लोगों ने दौड़कर अपनी जान की परवाह न करते हुए आग बुझाई उस दौरान शत्रुघ्न राय के बेटे बहु अलीनगर रिश्तेदारी में गए हुए थे। आग बुझाते बुझाते नकदी गहने एसी कूलर पंखा बेड अलमारी कपड़े किचन व गृहस्थी के काफी सामान जल गए। मुकेश ने बताया कि आग लगने से 2 लाख रुपए एसी कूलर पंखा दीवान पलंग किचन के समान व गृहस्थी के समान जल गए हैं। डेढ़ साल पूर्व में भी इस तरह की दुर्घटना पहले भी हो चुकी थी जिसमें कई कीमती सामान जल गए थे। मैंने हाई टेंशन तार हटवाने या अन्य सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल विद्युत निगम के अधिकारियों को इसकी लिखित व ऑनलाइन सूचना दी इसके बावजूद भी विद्युत निगम के लापरवाही व अनदेखी के कारण आज पुनः दुर्घटना हुई इससे हाई टेंशन के अगल-बगल बसे लोगों में भय का माहौल है। मौके पर नायब तहसीलदार अमित कुमार घटनास्थल पर आए थे। घटना की खबर मिलते ही ग्राम प्रधान दीनदयाल गोंड व कांग्रेस नेता शाहिद तौसीफ मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारियां ली।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights