चकिया। कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के लाठे पर यादव बस्ती में गुरुवार की दोपहर शौचालय के लिए बनाए गए टैंक में डूबने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ।
लाठेपर बस्ती निवासी किसान उमेश यादव का पुत्र दोपहर 2:00 बजे के आसपास खेलते खेलते घर के पास बने शौचालय के पानी भरे टंकी में गिर गया। घंटों बाद परिजन उसे खोजते हुए टैंक के पास पहुंचे तो उसे टैंक में उतराया हुआ देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजन उसे तत्काल लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बच्चे की मौत से पिता उमेश, माता रोली, बहन परी और बड़े भाई अंश का रो रो कर बुरा हाल था।