नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोको कॉलोनी में मंगलवार को बिरहा गायिका नीतू यादव 30 वर्ष पत्नी संजय यादव ने संदिग्ध परिस्थिति में कमरे के छत में लगे छड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर इहलीला समाप्त कर ली। इसकी जानकारी होते ही आसपास कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के उपरांत पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जानकारी के अनुसार धानापुर निवासी बिरहा गायक की पत्नी 30 वर्षीया नीतू यादव लोको कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर नम्बर 411 एल में रहती थी। बिरहा गाने का कार्य करती थी। मंगलवार अपराह्न 2 बजे के करीब क्वार्टर के कमरे में छत से लगे छड़ में रस्सी के फंदे से झूलकर नीतू ने अपनी जान दे दी। इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मय पुलिस बल पहुंचे अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षण शेषधर पांडेय ने शव को उतरवाकर कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं पंचनामे के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।