चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव में बृहस्पतिवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में एक 32 वर्षीय विवाहिता ने फंदे से लटकर अपने ई लीला समाप्त कर लिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव को दाह संस्कार के लिए ले जा रहें थे। इसी दौरान लोगों की सूचना पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते हैं कि बिसौरी गाँव निवासी जगजीवन की पत्नी संगीता देवी 32 वर्ष घर का काम काज सम्पन्न कर अपने कमरे में सोने चली गई। और संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटकर अपने ई- लीला समाप्त कर ली। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजनों ने बिना किसी को सूचना दिए। संगीता के शव को दाह-संस्कार के लिए ले जाने गए। इसी दौरान लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुच कर जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत नवीन चौकी मंडी प्रभारी रावेंद्र सिंह ने बताता की संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला के मौत की सूचना मिली थी। मौके पर पहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विधिक कार्यवाई की जा रही है।