चंदौली। सदर विकास खंड के सुदाव गांव में सोमवार को सड़क पर बह रहे नाबदान के पानी को लेकर दलित बस्ती की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की चेताया कि जल्द से जल्द सफाई-सफाई नही कराई गई तो गांव की महिलाएं बड़े आंदोलन की बाध्य होगी।
इस दौरान गांव की महिलाओं ने कहा कि साफ सफाई के आभाव में आय-दिन सड़को पर नाबदान का पानी लगा रहता है। जिससे गांव के महिलाएं को आने जाने में संकट का सामना करना पड़ता है। साथ ही उसमें गिरकर महिलाएं व बच्चे चोटिल भी हो जा रहे है। उक्त मार्ग से आगामी 12 फरवरी को संत रविदास जयंती के अवसर पर गांव में बड़ी संख्या में जुलूस निकाला जाएगा। लेकिन अभी तक सड़क की साफ सफाई व नाबदान के पानी को साफ नही किया गया है। यदि जल्द ही रास्ते को दुरुस्त नही कराया गया तो गांव की महिलाएं बड़े आंदोलन को बाध्य होगी। इस दौरान तेतरा देवी,चिंता देवी,गीता देवी,कुसुम,सुषमा,अनिता देवी,आदि मौजूद रही।