चंदौली। सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह का सकलडीहा तबादला होने पर बुधवार को सदर कोतवाली में पुलिस कर्मियों ने उनको माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी। साथ ही स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
कोतवाल राजीव कुमार अपने एक साल के कार्यकाल में मृदु व्यवहार, ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश की। उन्होंने अपनी कार्यशैली से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाया। और उनको भय मुक्त रखा उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि यह परम सौभाग्य की बात है। कि पुलिस जैसे बल में आकर हमको कमजोर व पीड़ित लोगों को न्याय दिलाकर उनकी मदद करने का अवसर मिला है। इस दौरान अरबिंद यादव,नीरज कुमार, शेखर यादव अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें।