चहनियां। गेहूं की फसल पककर तैयार है। अप्रैल के महीने में अत्यधिक धुप व गर्मी से सम्भवत आग भी ज्यादा लगती है। किसान चाहे तो उनकी फसल बच सकती है। इसके लिए किसानों खुद जागरूक होना होगा।
बिजली विभाग के जेई सुभाष यादव ने कहा कि गेंहू की फसल पककर तैयार है। गर्मी की भी शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में जगह जगह गर्मी से ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलने से आग लगने का खतरा है। यदि किसान जागरूक हो तो फसल बच सकती है। ज्यादातर फसल बिजलीं के ट्रांसफार्मर से निकलने वाली चिंगारी से जलता है। ट्रांसफार्मर के इर्द गिर्द कुछ दूर तक यदि सुखी फसल को हटा दिया जाय तो चिंगारी जमीन पर गिरकर समाप्त हो जायेगी। आग से ज्यादा फसलों को नुकसान होने से बचाया जा सकता है। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से अपील किया कि ट्रांसफार्मर के इर्द गिर्द फसलों को हटा लें। क्योंकि हर जगह अग्निशमन की गाड़ी नहीं पहुंच पायेगी। लोगों को जागरूक होना होगा।