चंदौली। कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए शुक्रवार को सीओ देवेंद्र कुमार ने पुलिस टीम से साथ नगर में पैदल गस्त किया। साथ ही दुकानदारों व आमजन से वार्ता कर उसको सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। कहा कि सभी दुकानदार अपने दुकानों के सामने सीसी टीवी कैमरा अवश्य लगाएं जिससे चोरों संदिग्धों व अराजकतत्वों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा सकें।
उन्होंने ने बताया कि पैदल गश्त का उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा की भावना बढ़ाना और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखना है। साथ ही पुलिस कर्मियों को नियमित रात्रिकालीन पेट्रोलिंग और बाजारों में सुचारु यातायात सुनिश्चित करना हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि किसी भी आपात स्थिति में 112 तत्काक हेल्पलाइन पर सूचना दे। गश्त के दौरान सीओ ने बाजार में दुकानदारों से बातचीत कर पुलिस के साथ सहयोग एवं संपर्क में रहने की अपील की जिससे आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लग सके और नागरिकों में विश्वास बढ़े। इस दौरान सदर कोतवाल संजय सिंह, दुर्गेश यादव, कस्बा इंचार्ज देवेंद्र बहादुर सिंह,अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

