चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर बृहस्पतिवार को सीओ सदर देवेन्द्र कुमार द्वारा मुख्यालय के विभिन्न स्कूल बस चालकों को यातायात नियमों की प्रति जागरुक किया। साथ ही अपील किया कि सभी चालक स्वयं भी जागरूक रहें और अन्य वाहन चालकों को भी सुरक्षित एवं जिम्मेदार ड्राइविंग के लिए जागरूक करें।
इस दौरान उन्होंने चालको से कहा कि सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। स्कूल बसों की फिटनेस, परमिट एवं बीमा की वैधता, वाहन में स्पीड गवर्नर, फर्स्ट एड बॉक्स, फायर एक्सटिंग्विशर तथा स्कूल का नाम-पता अंकित होने चाहिए। चालकों के लिए बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसलिए स्कूल बस चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें। वाहन को नशे की हालत में वाहन न चलाएं। और अपने वाहनों को निर्धारित गति सीमा में संचालित करें जिससे सभी दुर्घटनाओं से बचा जा सकें।

